प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों से संवाद करते हैं और विभिन्न जनसंपर्क मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की नीतियों और योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना है। हाल ही में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने राज्यसभा में बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत से अब तक कुल 34.13 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी के मौजूदा संसाधनों से बिना अतिरिक्त खर्च के तैयार किया जाता है। ‘मन की बात’ का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था। यह कार्यक्रम पारंपरिक रेडियो के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचता है।
कार्यक्रम का प्रसारण देश की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी होता है ताकि हर वर्ग के लोग इसे समझ सकें। इसे दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों, डीडी फ्री डिश के 48 आकाशवाणी रेडियो चैनलों और 92 निजी टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाता है।
एल मुरुगन ने यह भी बताया कि ‘मन की बात’ का विजुअल फॉर्मेट दर्शकों को जोड़ने और बातचीत का अवसर प्रदान करने में सहायक रहा है। यह कार्यक्रम पीएमओ इंडिया, प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स, आकाशवाणी, प्रसार भारती के यूट्यूब चैनलों और न्यूजऑनएआईआर मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है।
इसके अलावा, न्यूजऑनएआईआर मोबाइल ऐप पर 260 से अधिक आकाशवाणी चैनल उपलब्ध हैं। ‘मन की बात’ प्रसार भारती की न्यूज फीड सेवा ‘पीबी शब्द’ पर भी उपलब्ध है, और फेसबुक, ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी देश-विदेश के दर्शक इसे सुन और देख सकते हैं