हरियाणा के झज्जर में एक स्कूल वैन दुर्घटना का शिकार हो गई। झज्जर बाईपास के पास स्कूल वैन का टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वैन पलट गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि वैन में 12 से 15 बच्चे सवार थे और वे स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। हादसे में दमदमा मोहल्ला निवासी 8 वर्षीय हितांश की मृत्यु हुई है। एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।