टैरिफ: शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों को 4.72 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई, जो गुरुवार को अंत के 120 मिनट में हुई रिकवरी को पूरी तरह से खत्म कर गई। सेंसेक्स में 750 अंक से अधिक की गिरावट आई, जिससे यह मई के पहले सप्ताह के स्तर तक पहुँच गया। निफ्टी भी 230 अंक से ज्यादा नीचे गिरा।
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के निर्यात पर टैरिफ दोगुना करने, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, पहली तिमाही के कमजोर नतीजों और वैश्विक व घरेलू चुनौतियों ने निवेशकों का भरोसा कमजोर कर दिया। इससे कुल मिलाकर निवेशकों को 4.72 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 765.47 अंक (0.95%) गिरकर 79,857.79 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 79,775.84 अंकों पर पहुंच गया, जो मई के पहले सप्ताह के स्तर के बराबर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 232.85 अंक (0.95%) घटकर 24,363.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 24,337.50 के स्तर पर आ गया। यह गिरावट लगातार छठे हफ्ते भी जारी रही।

शेयर बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

  • ट्रंप का 50% टैरिफ: अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के निर्यात पर टैरिफ 50% तक बढ़ाने से खासकर निर्यात-उन्मुख सेक्टरों में भारी दबाव पड़ा। यह कदम रूस से भारत के तेल व्यापार के कारण उठाया गया था।
  • विदेशी निवेशकों की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दसवें लगातार सत्र में भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी। 7 अगस्त को अकेले 4997 करोड़ रुपये निकाले गए। अगस्त में कुल निकासी अब 15,950 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है।
  • पहली तिमाही में कमजोर कॉर्पोरेट नतीजे: वैश्विक दबाव के बीच कॉर्पोरेट आय ने कोई राहत नहीं दी। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 10% की गिरावट देखी गई, जबकि बैंकिंग सेक्टर की वृद्धि भी सीमित रही।
  • डॉलर की मजबूती और रुपए की गिरावट: डॉलर सूचकांक में तेजी से विदेशी ऋण महंगा हुआ और उभरते बाजारों से पूंजी का बहिर्वाह तेज हुआ, जिससे भारतीय बाजारों पर दबाव बढ़ा।

निवेशकों को भारी नुकसान
बीएसई का मार्केट कैप गुरुवार को 4,45,35,676.87 करोड़ रुपए था, जो शुक्रवार को घटकर 4,40,63,525.24 करोड़ रुपए रह गया। इसका मतलब है कि बाजार से कुल 4,72,151.63 करोड़ रुपए की संपत्ति खत्म हो गई, जो निवेशकों का कुल नुकसान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here