आदमपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन की मौत, चालक गिरफ्तार

आदमपुर थाने के तहत हसनपुर-रहरा मार्ग पर शुक्रवार शाम को भावली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में आदमपुर के ढेंकला गांव के किसान पूरन सिंह (50), उनकी पत्नी पानकोर (45) और पुत्र रवि (22) शामिल हैं। पुलिस ने दुर्घटना के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, पूरन सिंह अपने परिवार के साथ बाइक से हसनपुर गए थे और शाम को वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रहरा के भावली मोड़ के पास सामने से आ रही तेज गति की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने घायलों को निकटस्थ अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया।

सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार चालक को पकड़ लिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here