उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया के तहत कुल 5378 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने रक्षाबंधन से ठीक पहले यह तबादला सूची जारी कर शिक्षकों को विशेष तोहफा दिया है। हालांकि, जिन विद्यालयों का विलय (पेयरिंग) रद्द किया गया है, वहां के शिक्षक अपनी मूल तैनाती पर बने रहेंगे।
प्रदेश में कम छात्र नामांकन वाले 10,827 परिषदीय विद्यालयों के विलय के बाद अतिरिक्त शिक्षकों को आवश्यकतानुसार अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित करने के लिए 23 जुलाई से तबादला प्रक्रिया शुरू हुई थी। तकनीकी कारणों से आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ाया गया था।
बेसिक शिक्षा परिषद ने यह भी स्पष्ट किया था कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, हाल ही में ऐसे विद्यालयों का विलय निरस्त करने के निर्देश जारी हुए जिनकी दूरी एक किलोमीटर से अधिक है और जिनमें 50 से ज्यादा नामांकन वाले विद्यालय शामिल हैं।
इस निर्णय के बाद विलय निरस्त विद्यालयों के शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी थी। लेकिन अब अंतिम तबादला सूची में उन शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है, जिन्हें अपनी मूल तैनाती पर ही कार्य करना होगा।