मुरसान के गांव पदू में रालोद नेता करुआ पहलवान के परिवार पर 8 अगस्त की सुबह हमला हुआ। आरोपियों ने फायरिंग भी की। शिकायत के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांववासी कोतवाली पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
करुआ पहलवान के पिता जगवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे गीतम चौधरी और उसके तीन साथी उनके घर में घुस आए और बड़े बेटे प्रदीप को पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर गीतम ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए, तो आरोपियों ने धमकियां देते हुए हथियार लहराकर भाग गए। पुलिस ने गीतम चौधरी के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों का रिकॉर्ड भी देखा है और मामले की जांच तेज कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दी जा रही है।