मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन पर कहा कि स्वदेशी को जीवन का मूल मंत्र बनाना होगा। उन्होंने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब देशभक्ति की यह भावना मजबूत होगी, तब कोई भी ताकत भारत को हरा नहीं पाएगी।
उन्होंने शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में सीएम ने बालिकाओं से राखी बांधी, उन्हें मिठाई और चॉकलेट भेंट किए, साथ ही पीपल का पौधा लगाया। म्यूजियम में भी उन्होंने सेल्फी और फोटोशूट कराया। शहीद सैनिकों के परिवारों को मंच पर सम्मानित किया गया और संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना का प्रदर्शन भी शामिल था।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी में ब्रिटिश खजाने को लूटने वाले क्रांतिकारियों की देशभक्ति ने 1947 में स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने कहा कि ट्रेन से मात्र 4600 रुपये लूटे गए थे, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने उन्हें पकड़ने में दस लाख रुपये से अधिक खर्च किए।
मुख्यमंत्री ने मलिहाबाद के आम को ‘काकोरी ब्रांड’ बनाने की घोषणा की, जिससे न केवल क्रांतिकारियों को सम्मान मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा।
शताब्दी समारोह काकोरी के बाजनगर में आयोजित किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद थे। संगीत नाटक अकादमी के कलाकारों ने नाट्य और संगीत प्रस्तुतियां दीं। साथ ही राजकीय अभिलेखागार ने अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन भी किया।