बहराइच: एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ दबोचा

बहराइच के नानपारा तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल सरवर अली को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। शुक्रवार दोपहर तहसील परिसर में कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी लेखपाल ने मटेरा ब्लॉक के मोहरबा गांव में एक जमीन की पैमाइश और कब्जा दिलाने के नाम पर ग्रामीण से घूस मांगी थी।

मोहरबा गांव के देशराज ने बताया कि उनकी जमीन की नाप-जोख कराने और कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। काफी मिन्नतों के बाद यह राशि 15 हजार रुपये तय हुई। लेकिन देशराज ने इस भ्रष्टाचार को सहने की बजाय एंटी करप्शन ब्यूरो, गोंडा में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने सटीक योजना बनाकर शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे देशराज के साथ नानपारा तहसील में घूस की राशि देते हुए लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद लेखपाल सरवर अली को कोतवाली देहात लाकर कागजी कार्रवाई की गई और उसकी मेडिकल जांच कराई गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि आरोपी को एंटी करप्शन टीम गोंडा ले जा रही है, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा।

पकड़े गए लेखपाल सरवर अली, जो श्रावस्ती के मल्हीपुर थाने के बैजनाथपुर महरू मुर्तिहा गांव के निवासी हैं, की गिरफ्तारी से तहसील कार्यालय में अफसरों में हड़कंप मच गया। वहीं, आम लोग और किसान इससे राहत महसूस कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि ऐसे कड़े कदम भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here