मुजफ्फरनगर में किसानों का हल्ला: भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

मुजफ्फरनगर। भूमि अधिग्रहण को लेकर असंतोष जताने वाले किसानों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। किसानों ने जोर देकर कहा कि अधिग्रहण की प्रक्रिया को किसी भी हाल में रोका जाना चाहिए।

आवास विकास परिषद मेरठ और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कृषि भूमि अधिग्रहण कर आवासीय कॉलोनियां विकसित करने के प्रस्ताव का किसानों ने कड़ा विरोध किया है। प्राधिकरण शेरनगर की 21 हेक्टेयर तथा आवास विकास परिषद शेरनगर, धंधेड़ा और बिलासपुर की 280 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करने की योजना बना रहे हैं।

आवास विकास परिषद द्वारा धारा-28 के तहत भेजे गए नोटिस से नाराज किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गांधी नगर स्थित राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पहुंचा। किसानों ने बताया कि यह भूमि उनकी कृषि योग्य है और उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है। उन्होंने मांग की कि आवास विकास परिषद के भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव को रद्द किया जाए। इस दौरान प्रधान ब्रजेश पाल, भीष्मपाल, ऋषभपाल, प्रमोद राठी, सीताराम सैनी, वेदपाल, मनोज गुर्जर और मनोज कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here