सीएम के काफिले ने फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी को दबोचा, पूछताछ में हुआ खुलासा

वैशाली जिले के पटेढ़ा सराय टोल प्लाजा के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले ने एक फर्जी एंटी करप्शन पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री पुनौरा धाम, सीतामढ़ी से पटना लौट रहे थे और उनके काफिले के साथ टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। टोल टैक्स कर्मियों ने एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01PJ/4039) को टोल टैक्स न देने पर रोका। उक्त वाहन टोल प्लाजा के वीआईपी लेन में खड़ी थी और गाड़ी सवार टोल कर्मियों से बहस कर रहा था।

काफिले के पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी के सवार की जांच शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि स्कॉर्पियो पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था और गाड़ी के शीशे पर ‘एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ का बोर्ड लगा था। बोर्ड पर ‘डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर (पटना), बिहार, अंडर आईटीए एंड नीति आयोग (भारत सरकार)’ लिखा हुआ था। इसके पीछे भी ‘भारत सरकार’ का उल्लेख था। यह देखकर सुरक्षा बल और पुलिस कर्मी हैरान रह गए।

जब स्कॉर्पियो सवार से पूछताछ की गई तो उसने खुद को पटना के खगौल थाना क्षेत्र के छोटी खगौल का निवासी दीपक प्रसाद बताया। उसने कहा कि वह ‘एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ का सदस्य है, लेकिन उसने पुलिस को कोई ठोस या संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी ने सरकारी और पुलिस लोगो का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया है ताकि वह खुद को अधिकारी के रूप में पेश कर सके।

इस संदर्भ में सराय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दीपक प्रसाद और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी के बारे में गहन जांच-पड़ताल कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस उद्देश्य से खुद को फर्जी पदाधिकारी के रूप में प्रस्तुत कर रहा था और उसकी कोई अन्य संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं हैं।

सराय थाना प्रभारी मणिभूषण ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय प्रशासन में भी खलबली मचा दी है, क्योंकि ऐसे मामलों से सरकारी व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा दोनों प्रभावित होती है।

इस घटना के बाद अधिकारियों ने आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है कि वे किसी भी फर्जी अधिकारियों के झांसे में न आएं और ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here