जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहा ‘ऑपरेशन कुलनाम’ नौवें दिन भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए, जिनमें से दो ने वीरगति पाई। बताया गया कि यह बीते एक दशक के सबसे लंबे आतंकी विरोधी अभियानों में से एक है।
अभियान शुरू होने से अब तक 11 सुरक्षाकर्मी जख्मी हो चुके हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन क्षेत्र में लगातार जारी है।