दिल्ली-एनसीआर में रातभर बारिश से मिली गर्मी से राहत, कई इलाकों में जलभराव


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे उमस और तेज गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, कई जगह पानी भरने से यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

शनिवार को आंधी और बारिश के आसार जताए गए हैं, जबकि शुक्रवार रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। संयोग से आज रक्षाबंधन और कल रविवार की छुट्टी होने के कारण त्योहार और वीकेंड पर मौसम सुहावना बना हुआ है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश का क्रम जारी रह सकता है। बीते मंगलवार के बाद से हुई यह पहली भारी बरसात है, जिससे तापमान में गिरावट की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 2 डिग्री अधिक) और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस (औसत से 0.1 डिग्री कम) दर्ज किया गया था।

आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में 14 अगस्त तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रहेगी और तापमान 24 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here