रक्षाबंधन 2025: राखी बांधने का शुभ समय और राहुकाल, इन बातों का रखें ध्यान

रक्षा बंधन का पावन पर्व इस वर्ष 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक यह त्योहार रिश्तों की डोर को और मजबूत करता है। इस बार विशेष खुशी की बात यह है कि पूरे दिन भद्रा काल नहीं रहेगा, जिससे बहनें किसी भी समय अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी।

हालांकि, ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार कुछ समय ऐसे होते हैं जिन्हें शुभ कार्यों के लिए टालना बेहतर माना जाता है। रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति में परिवार और भाईचारे की भावना को मजबूत करने वाला अहम त्योहार है, इसलिए सही समय का ध्यान रखना जरूरी है।

भद्रा और राहुकाल से सावधानी
इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र, सुख और सुरक्षा की कामना करती हैं, वहीं भाई जीवनभर रक्षा का वचन देते हैं। परंपरा के अनुसार, भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। भद्रा को शनि की बहन और यमराज की बहन के रूप में जाना जाता है, इसलिए इस अवधि में शुभ कार्य नहीं किए जाते। इस वर्ष भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा, लेकिन राहुकाल से बचना आवश्यक है।

राखी बांधने का शुभ समय
9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा, यानी लगभग 7 घंटे 37 मिनट तक यह समय शुभ होगा। वहीं राहुकाल सुबह 9:07 बजे से 10:47 बजे तक रहेगा, जिसके दौरान शुभ कार्य करने से बचना चाहिए।

ज्योतिष के अनुसार, राहुकाल में किया गया कार्य बाधित हो सकता है या उसका फल अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिलता। रक्षा सूत्र बांधने जैसे पवित्र कार्य को अशुभ समय में करने से उसका प्रभाव कमजोर पड़ सकता है, इसलिए राखी बांधने से पहले भद्रा और राहुकाल दोनों का ध्यान रखना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here