राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी और पांच व सात साल की बेटियों की जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।