दिल्ली में शुक्रवार रात से चली तेज हवाओं और बारिश के कारण कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। इसी बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क किया है। पुलिस के अनुसार, लोधी गार्डन, जखीरा रेलवे स्टेशन अंडरपास, शास्त्री नगर और आनंद पर्वत सहित कई इलाकों में आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। साथ ही ऐसे क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है, जहां जाम की आशंका है।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि लोधी गार्डन के पास सड़क की ओर झुके पेड़ के कारण मदरसा से लोधी होटल के बीच आवाजाही में रुकावट आ सकती है। वहीं, जखीरा रेलवे अंडरपास और रोड नंबर 40 पर जलभराव से यातायात प्रभावित है। इंद्रलोक चौक के पास मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
यातायात मार्गों में बदलाव के तहत, शास्त्री नगर या केडी चौक से आने वाले वाहनों को चौधरी नाहर सिंह मार्ग की ओर और इन स्थानों से जाने वाले वाहनों को सराय रोहिल्ला की ओर मोड़ा जा रहा है। गली नंबर 10, आनंद पर्वत और न्यू रोहतक रोड पर जलभराव के कारण यातायात सराय रोहिल्ला की ओर डायवर्ट है। इसके अलावा अशोक पार्क मुख्य मेट्रो स्टेशन से पंजाबी बाग की ओर भी यातायात मोड़ा गया है।
रक्षाबंधन के सप्ताहांत और हालिया बारिश से हुए जलभराव के चलते जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने चेतावनी दी कि पुराने जीटी रोड पर यातायात पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है, इसलिए इस मार्ग से बचने की सलाह दी गई है।
हालांकि, पुलिस ने बताया कि दिल्ली मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चालू हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।