रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार दोपहर आनंद विहार स्थित KOSMOS हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, धुआं फैलने के बाद शीशे तोड़कर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। समय रहते सिलेंडर बाहर निकाल दिए गए, जिससे बड़ा विस्फोट टल गया।
घटना के दौरान हॉस्पिटल के हाउसकीपिंग स्टाफ अमित ने खुद को एक स्टोर रूम में बंद कर लिया, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग बेहोश हो गए, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे मरीज थे या उनके परिजन।
मौके पर पहुंचे तीन फायर टेंडर ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के बाद दो से तीन ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की आवाजें सुनी गईं। धुएं के कारण मरीजों को शीशे तोड़कर बाहर निकालकर नजदीकी पुष्पांजलि हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। समय पर कार्रवाई से एक बड़ी त्रासदी टल गई।