सारण में 4 दिन में दूसरा एनकाउंटर: 1 लाख का इनामी बदमाश घायल, 5 गिरफ्तार

सारण जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ों का सिलसिला जारी है। महज चार दिनों में दूसरी बार गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी। इस बार कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये के इनामी मुन्ना मियां तथा उसके साथी रंजीत सिंह पुलिस की गोली से घायल हो गए। दोनों को पैरों में गोली लगी और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एकमा के तिलकार गांव स्थित परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म में कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। विशेष पुलिस टीम ने रात में घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान मुन्ना मियां और रंजीत सिंह घायल हो गए, जबकि तीन अन्य आरोपियों को बिना चोट के दबोच लिया गया।

हथियार और वाहन बरामद
पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे, चार मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद किए। अधिकारियों के अनुसार, मुन्ना मियां पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं, जो एकमा, दाउदपुर और रसूलपुर थानों से जुड़े हैं। रंजीत सिंह के खिलाफ भी एकमा थाना में तीन मामले दर्ज हैं।

अपराधियों में बढ़ा खौफ
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष और एसडीपीओ राजकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने इसे जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में अहम उपलब्धि बताया।

पांच अगस्त को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 5 अगस्त को तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी बांध के पास पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी कुख्यात रंधीर कुमार उर्फ भुअर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत है और पुलिस का सख्त रुख साफ झलक रहा है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • मुन्ना मियां, पिता स्व. सुलेमान मियां, निवासी एकमा हाईस्कूल के पीछे, थाना एकमा
  • रंजीत कुमार सिंह, पिता स्व. जितेंद्र सिंह, निवासी भरहोपुर, थाना एकमा
  • सत्येंद्र पटेल, पिता दुखन पटेल, निवासी परसागढ़, थाना एकमा
  • सचिन कुमार यादव, पिता पवन यादव, निवासी सभद्रा, थाना मांझी
  • प्रिंस यादव, पिता जनक यादव, निवासी सभद्रा, थाना मांझी

मुन्ना मियां पर दर्ज मामले:
एकमा थाना: 273/19, 101/20, 208/21, 237/21, 479/23, 480/23, 140/22
दाउदपुर थाना: 210/19, 213/19, 207/21, 251/21
रसूलपुर थाना: 227/21

रंजीत कुमार सिंह पर दर्ज मामले:
एकमा थाना: कांड सं. 85/13 (11.07.13), कांड सं. 128/14 (06.09.14), कांड सं. 396/24 (27.10.24)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here