दौसा में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत; दो सगी बहनें भी शामिल

राजधानी जयपुर से सटे दौसा जिले में शुक्रवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। जयपुर से दौसा लौट रही एक कार को लोहे के गार्डर से भरे बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर शाम करीब 5:30 बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, टोडाभीम (करौली) के भजेड़ा निवासी यादराम मीणा (36) महवा में लाइब्रेरी और कोचिंग संचालित करते थे। शुक्रवार को वे अर्चना मीणा (20) और मोनिका मीणा (18) के साथ, जो क्रमशः भजेड़ा और खोहरी, महवा की रहने वाली थीं, तथा मुकेश महावर (27) निवासी महावर मोहल्ला, भजेड़ा, को जयपुर के बस्सी स्थित निर्वाण कॉलेज में परीक्षा दिलाने लाए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी लोग कार से गांव लौट रहे थे।

कैलाई-दुब्बी के पास ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर कार को सामने से टक्कर मारी। हादसे में चालक यादराम और आगे बैठी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे मुकेश, अर्चना और वेदिका मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को दौसा अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, लेकिन घाट की गुणी में ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस फंसने के कारण उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

देर रात दौसा के एसपी सागर राणा और कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे से जुड़ी जानकारी ली। इस हादसे में मरने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल थीं, जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here