राज्य में भूस्खलन और बारिश से 266 मार्ग बंद, 173 खोले गए; 514 मशीनें तैनात

राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई मार्ग लगातार बंद हो रहे हैं। शुक्रवार को 150 मार्ग बंद होने से प्रदेश में कुल बंद मार्गों की संख्या 266 तक पहुंच गई, जबकि बृहस्पतिवार को 116 मार्ग बंद थे। लोक निर्माण विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम तक 173 मार्ग खोलने में सफलता हासिल की है।

फिलहाल 93 मार्ग बंद हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग (पौड़ी और देहरादून जिलों में), सात राज्य मार्ग (देहरादून में तीन, पौड़ी और टिहरी में एक-एक, तथा नैनीताल में दो), सात मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 75 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। लोनिवि ने बंद रास्तों को पुनः खोलने के लिए 514 मशीनरी विभिन्न स्थानों पर तैनात कर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here