रामपुर में अफवाह बनी जानलेवा, फायरिंग में 13 वर्षीय बालक की मौत

छपार (मुजफ्फरनगर)। ग्रामीण इलाकों में रात के समय बदमाशों के आने की अफवाह अब जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार देर रात रामपुर गांव में फैली इसी तरह की अफवाह के बीच हुई फायरिंग में पूर्व प्रधान का 13 वर्षीय बेटा अंश की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, छपार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पूर्व प्रधान प्रशांत शर्मा का छोटा बेटा अंश देर रात घर में सो रहा था। करीब साढ़े तीन बजे गांव में बदमाशों के आने की आवाजें सुनाई दीं। शोर सुनकर अंश भी परिजनों के साथ उठ गया। बताया गया कि उसने तमंचा उठाकर फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली हाथ को छूते हुए पेट में जा लगी।

गंभीर रूप से घायल अंश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीओ सदर देवव्रत वाजपेई के मुताबिक, घटना में गोली किशोर के हाथ से ही चली है और मामले की जांच जारी है। अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।

अफवाह से मौत का यह दूसरा मामला
इससे पहले 31 जुलाई को खतौली क्षेत्र के अंती गांव में भी बदमाशों के आने की अफवाह के बीच गन्ने के खेत को घेरकर की गई फायरिंग में किसान संजय की मौत हो गई थी। उस मामले में मृतक के बेटे प्रिंस को गैर-इरादतन हत्या में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस की अपील—अफवाह पर न दें ध्यान
जिले में पहले ड्रोन उड़ने और फिर बदमाशों के आने की अफवाह लगातार फैल रही है। पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन हालात जस के तस हैं। कभी चोर समझकर मानसिक रूप से कमजोर लोगों को पीटा जा रहा है तो कभी मेहमानों को। पुलिस ने कई मामलों में मुकदमे दर्ज कर अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here