संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को जानकारी दी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश करेंगी। यह नया विधेयक लोकसभा की सिलेक्ट कमेटी द्वारा दिए गए सभी संशोधनों को शामिल करेगा, जिन्हें सरकार ने मंजूरी दी है। रिजिजू ने मीडिया में उठ रही कुछ आशंकाओं को निराधार बताया।
मंत्री ने बताया कि जब किसी विधेयक में संशोधनों की संख्या अधिक होती है तो पारंपरिक प्रक्रिया के तहत पुराना विधेयक वापस लेकर संशोधनों को समाहित कर नया विधेयक पेश किया जाता है। सिलेक्ट कमेटी, जिसकी अध्यक्षता भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने की, ने कुल 285 सुझाव दिए थे, जिन्हें सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
रिजिजू ने कहा कि सभी संशोधनों को अलग-अलग प्रस्तुत करने पर प्रक्रिया जटिल और लंबी हो जाती, इसलिए नया विधेयक लाना अधिक सरल और व्यावहारिक तरीका है। इससे संसद को विधेयक पर चर्चा और पारित करने में आसानी होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले छह महीनों में विधेयक पर हुई मेहनत और विचार प्रक्रिया नए विधेयक में समाहित रहेगी। सरकार पूरी तरह से तैयार है और सोमवार को वित्त मंत्री इसे लोकसभा में पेश करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह विधेयक कर प्रणाली में सुधार और स्पष्टता लाने में मददगार होगा।
रिजिजू ने कहा कि नया विधेयक जनता और सांसदों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें केवल उन्हीं संशोधनों को शामिल किया गया है जिन्हें समिति और सरकार दोनों ने मंजूरी दी है। उन्होंने इस प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह के भ्रम से बचने की अपील की।