अलीगढ़: कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में 9 अगस्त की तड़के लगभग चार बजे दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव शाहपुर कुतुब के पास एक कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दंपती रक्षाबंधन के दिन गुरुग्राम से एटा अपने मायके जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर रोरावर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजन भी अलीगढ़ पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव अपने साथ ले गए हैं।

आगरा जिले के रामबाग टेड़ी बगिया निवासी प्रमोद कुमार (45) और उनकी पत्नी सुमन (34) परिवार सहित गुरुग्राम में रहते थे। उनके बेटे कुणाल ने बताया कि वे मां को लेकर रक्षाबंधन पर मायके जा रहे थे, तभी दिल्ली-कानपुर हाईवे पर शाहपुर कुतुब के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में माता-पिता की तुरंत मौत हो गई।

स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। रोरावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट की जांच कर परिवार को हादसे की जानकारी दी। कुणाल ने पोस्टमार्टम हाउस में अपने माता-पिता की पहचान की।

थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here