बाराबंकी में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर पांच सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक सफाईकर्मी भी शामिल है। इन हादसों से परिजनों में मातम छा गया और रक्षाबंधन का त्योहार गमगीन हो गया।
देवा-चिनहट मार्ग पर राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के सामने देवा से लखनऊ की ओर जा रहे टेंपो के पलटने से देवा कस्बे के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी 24 वर्षीय सफाईकर्मी राहुल कुमार की मौत हो गई। वह नगर पंचायत देवा में काम करता था।
इसके अलावा, बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर आदमपुर मोड़ के पास पेड़ की एक टहनी गिरने से सतरिख थाना क्षेत्र के छेदा नगर गांव के बाइक सवार अनूप वर्मा घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोठी क्षेत्र के बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग के केसरगंज चौराहे के पास जानीपुर गांव में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में नूरापुर के रामकेवल (32) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार हर्षित निवासी ढेड़िया और उनके माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हैं।
इसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए एक और सड़क हादसे में टेड़वा गांव के ललित कुमार (20) की मौत हो गई, जबकि उनके साथी सौरभ सिंह का इलाज जारी है। इससे पहले रामनगर इलाके में भी एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है, जिससे मृतकों की संख्या चार हो गई है।