बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: नेपाल से कुख्यात हथियार तस्कर ‘सलीम पिस्टल’ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नेपाल से प्रमुख हथियार तस्कर शेख सलीम उर्फ ‘सलीम पिस्टल’ को गिरफ्तार किया है। जांच में शक है कि सलीम ने नेपाल से हथियारों की तस्करी कर उन्हें सड़क मार्ग से पहले राजस्थान और फिर मुंबई तक पहुंचाया। यह गिरफ्तारी भारत-पाकिस्तान के बीच अवैध हथियारों की सप्लाई चैन के तारों को उजागर करने में मददगार साबित होगी।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के संदर्भ में यह नई प्रगति दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और नेपाल पुलिस के संयुक्त अभियान का परिणाम है। सलीम पिस्टल पर आरोप हैं कि वह पाकिस्तान, ISIS और दाऊद की D-कंपनी से जुड़ा है और लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा जैसे गैंगस्टरों के लिए हथियार सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा है।

सलीम का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। 2000 में दिल्ली के सलेमपुरी इलाके में वाहन चोरी से शुरू हुआ उसका अपराधी करियर 2011 में हथियार डकैती और 2018 में हथियार सप्लाई के मामलों तक पहुंचा। सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में भी उसका नाम एक ऑपरेटर के रूप में सामने आया था, जिससे इस केस में भी अहम लीड मिलने की संभावना है।

12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा पूर्व में तीन अज्ञात हमलावरों ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन सलीम पिस्टल का नाम मुंबई क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में शामिल नहीं है।

चार्जशीट में कुल 29 आरोपियों का उल्लेख है, जिनमें मुख्य शूटर, गुर्गे और गैंग के सदस्य शामिल हैं। जांच में पाया गया है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार राजस्थान के उदयपुर से मुंबई तक सप्लाई किए गए थे। भगवंत सिंह नामक आरोपी को हथियार सप्लाई में भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है।

बाबा सिद्दीकी हत्या के लिए हथियार हत्या से कुछ दिन पहले ही उपलब्ध कराए गए थे। हालांकि, सलीम पिस्टल का नाम सीधे हथियार सप्लाई नेटवर्क में नहीं आया है, लेकिन जांच में मिली जानकारियों के आधार पर उसकी भूमिका की छानबीन जारी है।

मुंबई पुलिस ने कुल 26 गिरफ्तार और 3 फरार आरोपियों के खिलाफ 4,590 पन्नों की चार्जशीट मकोका अदालत में दाखिल की है। फरार आरोपियों में अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई का भाई), मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोंकर शामिल हैं। अनमोल बिश्नोई को हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसकी अमेरिका से प्रत्यर्पण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

चार्जशीट में शिवकुमार गौतम को मुख्य शूटर और प्रवीण लोंकर को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला बताया गया है, जबकि शुभम लोंकर को मास्टरमाइंड के तौर पर नामित किया गया है। इस हत्या के पीछे मुख्य कारणों में बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से करीबी, सलमान खान के घर फायरिंग मामले में पकड़े गए अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला और बिश्नोई गैंग का मुंबई में दबदबा कायम रखना शामिल हैं।

चार्जशीट में 210 गवाहों के बयान, हथियार और मोबाइल फोन सहित अन्य सबूत संलग्न हैं, जो मामले की जांच को मजबूत बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here