मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रक्षाबंधन के त्योहार की खुशियों उस वक्त गम और आंसुओं में तब्दील हो गईं, जब महाराजपुर थाना क्षेत्र के जरगी गांव के पास शनिवार दोपहर करीब चार बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति, बेटा, बेटी और भाई सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक अन्य बाइक सवार सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले के रजरवाड़ा गांव के रहने वाले मृतक राजेंद्र कुशराम अपने परिवार और साले के साथ एक बाइक में पांच लोग सवार होकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपनी ससुराल सेमिकोल गांव जा रहे थे. बाइक पर राजेंद्र के साथ उसकी पत्नी शकुन कुशराम, 10 वर्षीय बेटा सोहेल, 7 वर्षीय बेटा रविंद्र और साला शिवप्रसाद मरावी सवार थे, जब उनका परिवार जरगी गांव के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे में 2 गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. दूसरी बाइक चला रहा युवक विवेक काकोडिया, जो अंडिया गांव का रहने वाला है, भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. शकुन कुशराम को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि विवेक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, महाराजपुर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और घायलों के इलाज की व्यवस्था करवाई. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
रक्षाबंधन की रौनक को मातम में बदली
इस दर्दनाक हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि रक्षाबंधन की रौनक को मातम में बदल दिया. एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है. रक्षाबंधन पर जहां बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की दुआ करती हैं, वहीं शकुन कुशराम को इस त्योहार पर अपने पति, बच्चों और भाई की मौत का सामना करना पड़ा. एसपी रजत सकलेचा ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए आमजन से अपील की कि वाहन चलाते समय गति नियंत्रण में रखें और हेलमेट पहनें.