माउंट आबू में भूकंप के झटके से दहशत, लोग घरों से बाहर निकले

राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर, माउंट आबू, आबूरोड तलहटी और आस-पास के इलाकों में शनिवार रात लगभग 9:03 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। गिरवर, आकराभट्टा, मानपुर सहित कई स्थानों से लोगों ने इन झटकों की पुष्टि की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। झटके महसूस होते ही लोग एक-दूसरे से संपर्क करने लगे और सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

माउंट आबू की एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि रात 9:03 बजे भूकंप के हल्के झटके आए थे। प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था और राहत कार्य के लिए सभी टीमों को अलर्ट कर दिया है। अभी तक किसी भी तरह की कोई क्षति की सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप की तीव्रता और केन्द्र की जांच जारी है।

भूकंप का झटका मुख्य रूप से माउंट आबू और आबूरोड के आसपास महसूस किया गया, जबकि अन्य क्षेत्रों से भी झटकों की जानकारी मिली है। लोग डरे-सहमे घरों से बाहर निकल आए और प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है। अब तक किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान या जान-माल का हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। राहत एवं जांच कार्य लगातार जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here