दिल्ली: हथियार समेत नंदू गैंग का बदमाश मोनू गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग से जुड़े 40 वर्षीय ईश्वर सिंह उर्फ़ मोनू को दबोचा है। उसके पास से एक आधुनिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। द्वारका सेक्टर-23 थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह इससे पहले भी सात मामलों में शामिल रहा है।

इसी दौरान, अपराध शाखा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने धोखाधड़ी के मामले में नौ साल से फरार एक जालसाज को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान नवल किशोर उर्फ़ विनोद के रूप में हुई, जो रोहिणी स्थित उत्सव रेजीडेंसी का निवासी है।

वहीं, पालम इलाके में बुजुर्ग को साइकिल से टक्कर मारकर एटीएम कार्ड चुराने और उससे 60 हजार रुपये निकालने वाले तीन आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से 20,500 रुपये नकद, एक पेन और आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिंदापुर निवासी अमान, उसके पिता अफजाल और मुरादाबाद के दौलतबाग निवासी इमरान के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 17 जुलाई को महावीर एन्क्लेव निवासी बुजुर्ग के साथ घटी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here