त्योहारी सीजन में टाटा नेक्सन ईवी पर बंपर ऑफर, जानें ऑफ

aaatQWभारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। अगर इस त्योहारी सीजन में आप टाटा की इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी अपनी लोकप्रिय Tata Nexon EV पर इस समय विशेष ऑफर दे रही है, जिसमें ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल सकता है।

ऑफर और बचत
नेक्सन ईवी पर कुल मिलाकर 50 हजार रुपये तक की बचत संभव है। ऑफर का सटीक विवरण और शर्तें जानने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। यह मॉडल टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में शामिल है।

बैटरी और रेंज
नेक्सन ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों में आती है—

  • 30 kWh बैटरी: 129 बीएचपी पावर और 215 एनएम टॉर्क, लगभग 325 किमी रेंज।
  • 40.5 kWh बैटरी: 144 बीएचपी पावर और 215 एनएम टॉर्क, फुल चार्ज पर करीब 465 किमी रेंज।
    इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट—तीन ड्राइव मोड मिलते हैं।

फीचर्स और डिजाइन
कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर कैमरा, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, वॉइस कमांड, पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
डिजाइन में 16-इंच अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर लैंप, फोल्डेबल साइड मिरर और रियर में ईवी व नेक्सन बैज मिलता है। इसे 5-स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है और इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं।

कीमत
नेक्सन ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 17.19 लाख रुपये तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा XUV400 से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here