बिहार में चुनावी संग्राम: विजय सिन्हा पर डबल ईपीआईसी और उम्र घोटाले का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर वेरिफिकेशन को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग EPIC नंबर होने का मामला उठा था, अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर भी इसी तरह का आरोप सामने आया है।

राजद का कहना है कि विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं—एक लखीसराय स्थित पैतृक गांव का और दूसरा पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र का। आरजेडी ने सोशल मीडिया पर दोनों EPIC नंबर साझा किए हैं। आरोप के मुताबिक, लखीसराय का EPIC नंबर IAF39393370 है, जबकि बांकीपुर का EPIC नंबर AFS0853341 और सीरियल नंबर 767 है।

तेजस्वी यादव के आरोप
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि दोनों कार्डों में विजय सिन्हा की उम्र अलग-अलग दर्ज है—एक में 57 और दूसरे में 60 वर्ष। उन्होंने सवाल उठाया कि यह चुनाव आयोग की प्रक्रिया में गड़बड़ी है या फिर उपमुख्यमंत्री द्वारा की गई धोखाधड़ी। तेजस्वी ने मांग की कि आयोग और जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई करें।

कांग्रेस का हमला
कांग्रेस ने भी विजय सिन्हा पर दो क्षेत्रों से SIR फॉर्म भरने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नाम दोनों जगह की ड्राफ्ट मतदाता सूची में है, जो नियमों के खिलाफ है और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या विजय सिन्हा ने पिछले चुनावों में दोनों जगह से मतदान किया और चुनाव आयोग ने यह स्थिति कैसे बनने दी।

कांग्रेस ने इस मामले को भाजपा और चुनाव आयोग के कथित गठजोड़ का उदाहरण बताते हुए आरोप लगाया कि इसी तरह देशभर में मतदाता सूचियों में गड़बड़ियां की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here