भारत की रक्षा क्षमता का प्रमाण है ऑपरेशन सिंदूर, बंगलूरू में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू का दौरा किया, जहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया और एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला बंगलूरू दौरा है, जिसमें भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में झुकने पर मजबूर किया।

पीएम मोदी ने बताया कि इस सफलता के पीछे ‘मेक इन इंडिया’ के तहत टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र की मजबूती है, जिसमें कर्नाटक और बंगलूरू के युवाओं का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने कर्नाटक की संस्कृति, लोगों के अपनत्व और कन्नड़ भाषा की मिठास की भी प्रशंसा की।

बंगलूरू को ‘न्यू इंडिया’ के विकास का प्रतीक बताते हुए मोदी ने कहा कि यह शहर वैश्विक आईटी मानचित्र पर भारत का गौरव बन चुका है। उन्होंने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने 10वें स्थान से शीर्ष पांच में जगह बनाई है और अब शीर्ष तीन में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस विकास का श्रेय उन्होंने सुधारों, कड़ी मेहनत और नेक इरादों को दिया।

पीएम ने बताया कि मेट्रो नेटवर्क 2014 में पांच शहरों तक सीमित था, जो अब 24 शहरों में 1000 किलोमीटर से अधिक हो गया है। रेलवे विद्युतीकरण की लंबाई 20,000 किलोमीटर से बढ़कर 40,000 किलोमीटर से ऊपर पहुंच चुकी है। देश में हवाई अड्डों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा हो गई है, जबकि राष्ट्रीय जलमार्ग भी 3 से बढ़कर 30 हो गए हैं।

डिजिटल क्रांति की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब डिजिटल सेवाएं गांव-गांव तक पहुंच चुकी हैं, और भारत में 50% से ज्यादा रीयल-टाइम लेन-देन UPI के माध्यम से होते हैं। उन्होंने कहा कि बंगलूरू इस डिजिटल पहल में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

‘टेक-आत्मनिर्भर भारत’ की ओर बढ़ते हुए मोदी ने सभी से मेक इन इंडिया में ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ उत्पाद बनाने का आग्रह किया, जिससे उत्पाद गुणवत्ता बेहतर हो और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी ने केएसआर बंगलूरू रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने बंगलूरू मेट्रो चरण-2 परियोजना की येलो लाइन का उद्घाटन किया और मेट्रो की सवारी भी की।

बेल्लारी रोड पर रोड शो में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मोदी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने बंगलूरू मेट्रो रेल चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत लगभग 15,610 करोड़ रुपये है और यह 44 किलोमीटर लंबी होगी।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत अब अमेरिका को स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन चुका है और देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण व निर्यात में भारी वृद्धि हुई है। वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बंगलूरू में दिल्ली के बाद सबसे बेहतरीन मेट्रो नेटवर्क बनने जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में और बेहतर होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर भारी संख्या में लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाकर उनका स्वागत करते दिखे। इस दौरे से बंगलूरू के विकास और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में बढ़ती मजबूती को मजबूती मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here