विज्ञान-तकनीक से ही होगा राष्ट्र का सशक्तिकरण: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (VNIT) में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी ही वैश्विक चुनौतियों के समाधान की कुंजी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिन देशों के पास मजबूत अर्थव्यवस्था और उन्नत तकनीक है, वही आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं।

गडकरी ने कहा कि भारत को ‘विश्वगुरु’ बनने के लिए निर्यात बढ़ाना और आयात में कमी लाना अनिवार्य है। उनका कहना था कि जब तक हमारा आर्थिक और तकनीकी आधार मजबूत नहीं होगा, तब तक हमें अन्य देशों पर निर्भर रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “अगर हमारे पास बेहतर संसाधन और तकनीक होगी, तब भी हम किसी पर दबाव नहीं बनाएंगे, क्योंकि भारतीय संस्कृति ‘विश्व कल्याण’ की भावना को प्राथमिकता देती है।”

उन्होंने अनुसंधान संस्थानों, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों से आग्रह किया कि वे देश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शोध करें। साथ ही, अन्य क्षेत्रों में भी नवाचार को प्रोत्साहित करना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here