धराली आपदा पीड़ितों को छह महीने का राशन और मिलेगी वित्तीय मदद: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि आपदा से प्रभावित धराली, सैंजी और बांकुड़ा गांव के परिवारों को आगामी छह महीने तक राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आपदा क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है।

धराली में राहत और बचाव कार्यों की स्थिति बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद अब तक एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें स्थानीय निवासियों के साथ देशभर से आए तीर्थयात्री भी शामिल हैं। घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल और एम्स में भर्ती किया गया है, जहां बेहतर उपचार की व्यवस्था की गई है। हर्षिल और धराली क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, दूध, कपड़े और राशन पहुंचा दिए गए हैं।

हर्षिल क्षेत्र में बिजली बहाल करने के लिए उरेडा का पावर हाउस चालू कर दिया गया है, जबकि यूपीसीएल द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत जारी है। मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल कर दी गई है और 125 केवी क्षमता के दो जनरेटर भी क्षेत्र में भेजे गए हैं। आपदा से टूटी सड़कों की मरम्मत तेजी से हो रही है और संभावना है कि मंगलवार तक हर्षिल तक का मार्ग पूरी तरह खुल जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दे रही है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है और केंद्र सरकार उनके नेतृत्व में लगातार सहायता प्रदान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here