बिजली-पानी संकट से परेशान ग्रामीणों ने पुपरी–रून्नीसैदपुर मार्ग किया पांच घंटे जाम

बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड की नानपुर दक्षिणी और उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्याओं के विरोध में रविवार को पुपरी–रून्नीसैदपुर मुख्य मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर लगभग पांच घंटे तक जाम कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन सुबह शुरू हुआ और दोपहर बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप से समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पंचायत में बिजली कई घंटे तक बंद रहती है, साथ ही पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है, जिससे उन्हें कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो फोन नहीं उठाया जाता, जिससे उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा।

जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी जब तक मौके पर नहीं आएंगे, जाम जारी रहेगा। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बीडीओ आबिद हुसैन, सीओ सुमित कुमार यादव और बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता गौरव कुमार को सूचना दी। बीडीओ ने जेई गौरव कुमार को तत्काल मौके पर पहुंचने का आदेश दिया।

कुछ समय बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। बातचीत के दौरान सहमति बनी कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बिजली और पीएचडी विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें पांच सदस्यीय ग्रामीण प्रतिनिधि टीम भी शामिल होगी, ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। बिजली विभाग के जेई गौरव कुमार ने बताया कि शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसे अब ठीक कर दिया गया है और फिलहाल पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। बीडीओ आबिद हुसैन ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए सभी संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की जाएगी।

करीब पांच घंटे तक जाम के कारण पुपरी-रून्नीसैदपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी हुई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और यातायात बहाल हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here