देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। कई पहाड़ी राज्यों से लैंडस्लाइड की खबरें मिल रही हैं, जिनसे सड़कों पर जाम लगने जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी-मध्य भारत में 12 अगस्त से बारिश तेज होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 12 से 16 अगस्त के बीच भारी से अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सहित उत्तर पश्चिम भारत में 10 से 16 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में 10, 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी 10 से 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है। पंजाब में 10, 11, 14 और 15 अगस्त को, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 10, 11, 13 और 15 अगस्त को तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 और 16 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 और 15 अगस्त को बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में 15 और 16 अगस्त को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वोत्तर के कई राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10, 11, 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु और रायलसीमा में 10 अगस्त, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 14 से 16 अगस्त तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 15 और 16 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है।
इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 10, 14 और 16 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 से 16 अगस्त, विदर्भ क्षेत्र में 12, 15 और 16 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 12 अगस्त, अंडमान-निकोबार में 11 अगस्त, बिहार में 10 से 13 अगस्त और ओडिशा में 15 और 16 अगस्त को भी भारी बारिश हो सकती है।
भीषण बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है ताकि किसी भी आपदा से बचा जा सके।