उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी के बीच सड़क पर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति को जोरदार पिटाई कर दी। यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है, जबकि पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक उन्हें कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
यह घटना कोतवाली सदर इलाके के इलाईट चौराहा के पास हुई, जहां पत्नी तब गुस्से में आ गई जब पति ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। जवाब में महिला ने कुछ ही मिनटों में पति को 15 से ज्यादा थप्पड़ मार दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन महिला अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सकी और उसने पति के बाल भी पकड़कर लटका दिए।
सार्वजनिक जगह पर चल रहे इस झगड़े को देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पत्नी ने बताया कि उन्होंने प्यार से शादी की थी और वह सामान्य जाति की हैं, जबकि उनका पति आदिवासी समुदाय से है। पिछले दिनों वे पति के साथ ग्वालियर और इंदौर भी गए थे, जहां पति ने उसके साथ मारपीट की और शराब भी पिलाई।
पुलिस अधिकारी सदर कोतवाली प्रभारी अनुराग अवस्थी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।