डिंपल पर टिप्पणी करने वाले मौलाना को यति नरसिंहानंद ने बताया ‘भूखा भेड़िया’

मुजफ्फरनगर। रविवार को स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कई तीखे और विवादास्पद बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने डिंपल यादव के वस्त्रों पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई करने वालों की सराहना की और उन्हें “भूखा भेड़िया” करार दिया।

नरसिंहानंद ने कहा, “डिंपल यादव एक सम्मानित बेटी हैं और हमेशा शालीन वस्त्र पहनती हैं। मैंने उनके कपड़ों में कभी कोई कमी नहीं देखी। ऐसे मौलाना दरिंदे होते हैं, जिन्हें कुचल देना चाहिए।”

सपा नेता पर भी निशाना
उत्तराखंड आपदा को लेकर सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि ईश्वर का प्रकोप सबसे पहले ऐसे लोगों पर आना चाहिए। उन्होंने कहा, “मौतों पर राजनीति करना केवल मुसलमान ही करते हैं।”

मुस्लिम व्यापारियों से सामान न लेने की अपील
कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम दुकानों से राखी व मिठाई न खरीदने के आह्वान का समर्थन करते हुए नरसिंहानंद ने कहा, “केवल त्योहार पर ही नहीं, हिंदुओं को कभी भी मुसलमान से कोई वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए और उनसे किसी भी तरह का मेलजोल नहीं रखना चाहिए।”

धार्मिक गुरुओं का समर्थन
उन्होंने प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के बयानों का समर्थन किया और कहा कि उनके वक्तव्यों में “बाल बराबर भी असत्य नहीं है”, जबकि जो लोग नाराज़ हो रहे हैं, वे सच स्वीकारने में असमर्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here