तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत सिंदिर्गी में रविवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई। झटके इस्तांबुल तक महसूस हुए, जिसके बाद कई आफ्टरशॉक्स ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। इन झटकों ने 2023 में आए उस विनाशकारी भूकंप की याद ताज़ा कर दी, जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी।
एजेंसी के मुताबिक, आफ्टरशॉक्स में से एक की तीव्रता 4.6 थी। नागरिकों को आगाह किया गया है कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें और सतर्कता बरतें। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के केंद्र क्षेत्र सिंदिर्गी में एक इमारत पूरी तरह ढह गई। यह इलाका सिंदिर्गी से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित है।
6 फरवरी 2023 को तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप ने दक्षिणपूर्वी और उत्तरपूर्वी हिस्सों में भारी तबाही मचाई थी। उस हादसे में हजारों लोग मारे गए थे और लाखों बेघर हो गए थे।