नए विदेशी निवेश और अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार हरे निशान में खुला। शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ नीचे फिसले, लेकिन कुछ ही देर में दोनों सूचकांक ने रिकवरी कर ली। एशियाई बाजारों की सकारात्मक चाल ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 104.84 अंक चढ़कर 79,962.63 पर पहुंचा, जबकि एनएसई का निफ्टी 55.85 अंक की तेजी के साथ 24,419.15 पर कारोबार कर रहा था।
कौन आगे, कौन पीछे
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बढ़त रही, जबकि टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व में गिरावट दर्ज हुई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों की चाल
एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45% टूटकर 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विशेषज्ञ की राय
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने बताया कि निफ्टी लगातार छठे हफ्ते दबाव में रहा। पहली तिमाही के कमजोर नतीजों और भारत पर ट्रंप प्रशासन के व्यापारिक कदमों के असर के कारण बाजार में सतर्कता देखी गई। उन्होंने कहा कि वॉल स्ट्रीट से मिले सकारात्मक संकेत, सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और शुक्रवार को एफआईआई की मजबूत खरीदारी से आज बाजार को सहारा मिल सकता है।

पिछले सत्र का हाल
शुक्रवार को सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95% टूटकर 79,857.79 पर और निफ्टी 232.85 अंक या 0.95% गिरकर 24,363.30 पर बंद हुआ था।