ओडिशा: बरगढ़ में 13 वर्षीय छात्रा ने खुद को लगाई आग, हालत नाज़ुक


ओडिशा के बरगढ़ ज़िले में एक 13 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर खुद को आग के हवाले कर लिया। गैसिलाट थाना क्षेत्र के फिरिंगमल गांव में हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे फुटबॉल मैदान से अर्धदग्ध अवस्था में बचाया और ज़िला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा की इस छात्रा ने पेट्रोल का इस्तेमाल किया था। फिलहाल आत्मदाह की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

एक महीने में चौथी घटना
यह मामला पिछले एक महीने में ज़िले में सामने आई चौथी ऐसी घटना है। 12 जुलाई को बालासोर में एक 20 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाई थी, जिसकी 14 जुलाई को एम्स भुवनेश्वर में मौत हो गई। 19 जुलाई को बालांगा में तीन युवकों ने एक नाबालिग को आग के हवाले कर दिया, जिसकी 2 अगस्त को एम्स दिल्ली में मौत हुई। वहीं, 6 अगस्त को केंद्रपाड़ा ज़िले के पट्टामुंडई (ग्रामीण) थाना क्षेत्र में तृतीय वर्ष की एक छात्रा का जला हुआ शव घर में बरामद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here