अंबेडकरनगर: प्रेमिका से मिलने गए भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर ज़िले में रविवार देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे भाजपा नेता आनंद कन्नौजिया (24) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप प्रेमिका के परिजनों पर है। बताया जा रहा है कि शाहपुर चहोड़ा निवासी आनंद और युवती के बीच छह वर्षों से प्रेम संबंध थे, जिसे युवती के परिवार ने स्वीकार नहीं किया था।

लाठी-डंडों से हमला, मौके पर मौत
घटना आलापुर क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव की है। रात में प्रेमिका के घरवालों ने आनंद को वहां मौजूद पाकर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई इतनी गंभीर थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव पूरी रात घर के अंदर ही पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखा तो मामले की जानकारी फैल गई।

पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व थानाध्यक्ष अजय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जो बर्बर पिटाई की पुष्टि करते हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here