मेरठ में मुर्गा चोरी के शक पर कारोबारी की दरिंदगी, दो कर्मचारियों को बेल्ट से पीटा

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सोमवार सुबह एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक मुर्गा कारोबारी अपने दो कर्मचारियों को कमरे में बंद कर बेल्ट से बेरहमी से पीटता दिख रहा है।

वीडियो में लिसाड़ी गेट की यह कॉलोनी निवासी शान कुरैशी अपने कर्मचारियों साजिद और समीर पर लगातार बेल्ट से वार करता नजर आ रहा है। कमरे में मौजूद एक अन्य युवक ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर इंटरनेट पर साझा कर दिया।

बताया गया कि पीड़ित कर्मचारी कारोबारी से तीन माह की बकाया तनख्वाह मांग रहे थे। इसी दौरान उसने उन पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ितों की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, वीडियो के आधार पर जांच जारी है और पीड़ितों की पहचान होते ही आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, जबकि सोशल मीडिया पर भी आरोपी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here