शामली ज़िले के कैराना थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आम के बाग में 32 वर्षीय असलम का शव मिला। गला रेतकर की गई हत्या के इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर असलम की पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी इंतज़ार और साले हारून को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक को पत्नी और इंतज़ार के संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसका वह विरोध करता था। इसी कारण तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और टेंपो से बाग में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और टेंपो बरामद किया है।
असलम ने नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था और उसके चार बच्चे हैं। पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद बच्चों के पालन-पोषण पर संकट खड़ा हो गया है। शव का रविवार देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।