किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान दूसरे दिन भी जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के डूल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ चल रहा सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सोमवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। एक गुफा में छिपे आतंकियों को सेना ने चारों ओर से घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। इलाके में लगातार गोलियों और धमाकों की आवाज़ें गूंज रही हैं, जिससे तनाव का माहौल बना हुआ है।

यह संयुक्त अभियान सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स, 2 पैरा स्पेशल फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, घिरे हुए दो स्थानीय आतंकी पिछले आठ साल से इस क्षेत्र में सक्रिय थे। इनमें से एक की पहचान रियाज़ के रूप में हुई है, जिसके घायल होने की आशंका है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यही दोनों आतंकी 20 जुलाई को चेर्जी के हडल गल जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले थे। इस बार सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर किसी भी तरह के बच निकलने के रास्ते बंद कर दिए हैं। अभियान पूरी रणनीति और सतर्कता के साथ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here