लखनऊ में भाजपा ने फिर से सपा पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में सपा की पीडीए पाठशाला को लेकर सवाल उठाए गए हैं। यह पोस्टर भाजपा के एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यादव के द्वारा लगाया गया है।
पोस्टर में लिखा है कि ‘सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच’ और इसमें कहा गया है कि पीडीए पाठशाला में “A फॉर अखिलेश” और “D फॉर डिंपल” पढ़ाया जा रहा है। भाजपा ने इस मामले में सपा से माफी मांगने की मांग की है और पूछा है कि प्रदेश के कौन से अभिभावक अपने बच्चों को ऐसा पढ़ाना चाहते हैं। भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से इस विषय पर माफी मांगने का आग्रह किया है।