बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई कपिल शर्मा की सुरक्षा

प्रसिद्ध कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिलने वाली जान से मारने की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने उनके सुरक्षा इंतजामों को कड़ा कर दिया है। बता दें कि कपिल के कैफे पर अब तक दो बार हमले हो चुके हैं, जिनमें फायरिंग की गई है। हाल ही में गुरुवार को भी उनके कैफे पर फायरिंग की घटना सामने आई थी।

धमकियों के बीच सुरक्षा बढ़ाई गई

लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने का फैसला किया है। फिलहाल कपिल अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं, जो नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार प्रसारित होता है।

सलमान खान से जुड़ा धमकी का मामला

जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी है। सलमान खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में शामिल हुए थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो जारी कर धमकी दी कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे भी वे निशाना बनाएंगे।

कैफे पर दो बार फायरिंग

जुलाई में 10 तारीख को कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई। पिछली घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा माना जाता है।

अब हालिया हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों, जो खुद को इस गैंग का सदस्य बताता है, ने सोशल मीडिया पर इस हमले का दावा किया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here