कोखराज थाना अंतर्गत नौड़िया गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना से पहले उसने बच्चों को खेलने भेज दिया था और फिर कमरे को बंद कर पत्नी पर हमला किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नौड़िया निवासी फूलचंद अपनी पत्नी पर शक करता था और उसे घर के बाहर जाने तक नहीं देता था। घर के कामों में भी बच्चे ही पानी लाते थे। सोमवार को शाम करीब चार बजे फूलचंद और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद उसने बच्चों को बाहर खेलने भेजा और पत्नी को कमरे में बंद कर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गया। कुछ देर बाद खेलने से लौटे बेटे दीपू (15) ने कमरे का दरवाजा खोला तो मां का खून से लथपथ शव देखकर चिल्लाने लगा। आसपास के लोग घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।