मेरठ के मवाना स्थित मोहल्ला हीरालाल में सोमवार को घरेलू विवाद के कारण एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका शबनम, जो सलमान की पत्नी थी, के बीच खाना बनाते समय तकरार हो गई। विवाद के बाद शबनम कमरे में जाकर पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तब तक वह मृत पाई गई।
पुलिस के मुताबिक, शबनम की शादी लगभग पांच साल पहले सलमान से हुई थी और वह परीक्षितगढ़ के गांव गाजीपुर की रहने वाली थी। दंपति की दो बेटियां हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से परिजन बेहद दुःखी हैं।