मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव चैनपुर चिउटाहां और विशुनपुर सरैया गांव के बीच एक चौड़ पर पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को खबर दी।
मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष अनुमानित है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव के सिर में गोली लगी हुई थी और गर्दन पर धारदार हथियार के चोट के निशान भी थे। शरीर पर अन्य घाव भी देखे गए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। पारू और देवरिया थाना की पुलिस मिलकर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पारू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खून के कई धब्बे मिले हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं। मृतक के फोटो सोशल मीडिया और थानों में साझा किए जा रहे हैं ताकि पहचान हो सके। पहचान होते ही मामले की आगे की कार्रवाई तेज कर दी जाएगी।