कांकेर में धर्मांतरण को लेकर मारपीट: चर्च से निकले लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण को लेकर हाल ही में तनाव बढ़ा है। अंतागढ़ ब्लॉक के हवाचूर गांव में धर्मांतरित लोगों पर चर्च से लौटते समय हमले का मामला सामने आया है। इस घटना में महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने अपनी शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की है।

घटना के अनुसार, 10 अगस्त की सुबह लगभग आठ धर्मांतरित परिवार के सदस्य चर्च में प्रार्थना में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोग उन्हें खोज-खोजकर मारने लगे। महिलाओं के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट में शांति बाई दर्रो गंभीर रूप से घायल हुईं हैं, जबकि जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फटने की आशंका जताई गई है।

राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा कांकेर इकाई के प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल तांडी ने बताया कि कुल 8 परिवारों के 36 लोगों पर हमला हुआ है। पीड़ित तुरंत ताडोकी थाना पहुंचे, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। दहशत में बीती रात बिताने के बाद पीड़ितों ने 11 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने बताया कि चर्च को लेकर दो पक्षों में कल सुबह विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच जारी है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here