मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों ने एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें लोगों को अंगदान के महत्व के प्रति प्रेरित किया गया। सुबह रैली में क्लब के सदस्य और सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशवपुरी के छात्र-छात्राओं ने “अंगदान महादान” के नारे लगाते हुए जनता से अपील की। रैली को जोनल कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, क्लब के मंडल अध्यक्ष नितिन अग्रवाल और ऑर्गन डोनेशन कोऑर्डिनेटर राजेश मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर खतौली इनरव्हील क्लब और रोटरी क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।